ब्रेकिंग न्यूज़

शुक्रवार को पिथौरा में सात और होम आइसोलेट

 महासमुंद 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोप में नियंत्रण एवं रोकथाम में जुटे जिले में अब तक कुल दो सौ बयान्ने संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेट किया जा चुका है। वहीं, विकासखंड पिथौरा में भी प्रतिदिन होम आइसोलेशन वालों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। शुक्रवार 03 अप्रैल 2020 को पिथौरा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बाहरी प्रांतों से आए कोरोना वायरस संक्रमण के सात संदेहास्पद प्रकरणों को होम आइसोलेटेड किया गया। मौके पर निगरानी बनाए हुए संयुक्त अमले में स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ श्री राकेश कुमार, सुश्री टी नागवंशी एवं मितानिन सुश्री सुजाता सिंह व सुश्री शांति सिन्हा द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित कुल सात संदेहास्पद प्रकरणों का चिन्हांकन कर जानकारी जिला कार्यालय की ओर प्रेषित की। इस दौरान पुलिस विभाग के अफसरों में बुंदेली चौकी प्रभारी श्री तीर्थराज गुनेंद्र द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध किए जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही ग्राम पंचायत बुंदेली की सरपंच श्रीमति सुनीता दीवान एवं स्थानीस जनप्रतिनिधी श्री दीनदयाल दीवान ने समन्यव स्थापित करने में आपेक्षित सहयोग प्रदान किया। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जयकांत विश्वकर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखंड पिथौरा क्षेत्र में विदेश या अन्य राज्यों से यात्रा कर वापस लौटने वाले संदेहास्पद व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जा रहा है। साथ ही उनके निवास स्थानों में कोरोना वायरस संबंधित होम आइसोलशन के बोर्ड चस्पा किए जा रहे हैं और होम आइसोलेशन की निगरानी करते हुए नियमावली की अद्यतन जानकारी दिए जाने का कार्य प्रगति पर है।

क्रमांक/14/14/एस शुक्ल/हेमनाथ
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook