महासमुंद कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दिए अधिकारियो को दिशा निर्देश
महासमुंद 04 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मुख़्य कार्यपालन अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण संबंधी उपाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सन्चालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं एनआरएलएम के कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में हितग्राहीमूलक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराए जिससे कि मजदूरों को पंचायत पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके। इसके लिए अधिकारी भूमि सुधार, ड़बरी निर्माण, सोकपीट, वर्मी नाडेप, बकरी, मुर्गी, पशुओं के लिए शेड निर्माण करा सकते है । उन्होंने कहा कि कार्य उपरांत मजदूरों को नियत समय पर मजदूरी का भुगतान भी कराएं। जो मजदूर बाहर से फरवरी माह में आए है और उनमें संक्रमण की स्थिति नहीं है उनसे किसी तरह के भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंस का सही तरीके से पालन कराया जाए एवं आवश्यक सावधानी उपाय अपनाकर कार्य कराए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत में अधिक से अधिक छोटे-छोटे कार्यों की स्वीकृति दिलाएं। स्व सहायता समूह के माध्यम से खाद तैयार कराए, स्व सहायता समूह के कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी की गई हैं। इसमें स्व सहायता समूह ऐसे गतिविधियों पर लगाए, जिससे आर्थिक लाभ उन्हें मिल सकें और ग्रामीणों को उसमें दैनिक सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
Leave A Comment