महासमुंद सहयोग के लिए दानदाता स्वफूर्त होकर कर रहे है दान
कलेक्टर श्री जैन ने दानदाताओं का किया आभार

महासमुंद 10 अप्रैल 2020/ कोरोना के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत नहीं हो इसके लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा कल "डोनेशन ऑन व्हील्स" अभियान की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाया जाएगा । इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाए ,नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रही हैं।
मानवता से भरे इस अभियान की लोगों की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है। स्वफूर्त ढंग से सामाजिक संस्थाए इस कार्य में आगे आ रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा घर-घर लोगों से सूखा राशन एकत्र भी किया जा रहा है। इस कार्य में नागरिक अपनी-अपनी सहभागिता निभा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के सहायता के इच्छुक दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र कर उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई हैं।
दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए सभी तहसीलों में वाहन की व्यवस्था की गई हैं। इन्हें शहर के मोहल्लें और कॉलोनियों में राशन सामग्री एकत्र करने के लिए दिए गए फोन पर सम्पर्क करने से घर पहुचेंगे।जिले के सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों और दानदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखे। इसके अलावा जो स्वेच्छा से राशि देने के इच्छुक हैं, वे डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के अधिकारियों या संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा एस. डी. एम. से सम्पर्क कर राशि दान कर सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने एवं जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए जिला मुख्यालय महासमुंद के अकाल पुरख हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एच. एस. गुरुदत्ता ने आज 51हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा बिरकोनी निवासी श्रीमती आराधना साहू ने 50 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया है। कलेक्टर श्री जैन ने ऐसे सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
Leave A Comment