ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न किट दान करने खाद्यान्न बैंक की कि गई स्थापना

महासमुंद : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए पूरे देश सहित जिले में भी पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते रोज कमाने खाने वाले गरीब और मजदूर परिवारों के लिए समस्या खड़ी हो गई हैं। इस आपदा को दृष्टिगत करते हुए जिला प्रशासन द्वारा "खाद्ययात्रा बैंक" की स्थापना की गई हैं और साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं से आग्रह  कर उन्हें खाद्यान्न कीट का दान करने के लिए कहा है।
 
खाद्यान्न कीट के अंतर्गत 5 किग्रा चावल, 2 किग्रा दाल, 2 किग्रा आटा, 1किग्रा शक्कर, 1किग्रा नमक, 1किग्रा खाद्य तेल, 1किग्रा आलू, 1किग्रा प्याज, 1पैकेट हल्दी, अन्य सब्जियां उप्लब्धतानुसार, 1+1नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन, अन्य सामग्री बिस्किट, नमकीन इत्यादि रखा गया है।
 
खाद्यान्न कीट का वितरण जिला प्रशासन की टीम द्वारा गरीब एवं वंचित परिवारों को किया जाएगा।
खाद्यान्न कीट दान करने के लिए इच्छुक संस्था एवं दानदाता हेतु कंट्रोल नम्बर 99266-45886, 89594-11451 है। निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्ति, परिवार की सहायता, संबंधित जानकारी और शिकायत के लिए फोन नम्बर 07723-223305 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook