डोनेशन ऑन व्हील पहुंच रही है वार्डों पर
महासमुंद : कोरोना वायरस (कोविड़-19)के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत नहीं हो इसके लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा "डोनेशन ऑन व्हील्स" अभियान की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाया जाएगा । इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाए ,नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रहे हैं।
दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए सभी तहसीलों में वाहन की व्यवस्था की गई हैं। इन्हें शहर के मोहल्लें और कॉलोनियों में राशन सामग्री एकत्र करने के लिए समय सारणी तैयार की गई हैं जिसके तहत नगर पालिका परिषद महासमुंद मे 11 अप्रैल 2020 को वार्ड नम्बर 2,3,4,5,6,7,8,9,10 और वार्ड 11 में डोनेशन ऑन व्हील पहुचा था। इसी प्रकार 12 अप्रैल 2020 को 1,14,15,16,17,19 एवं वार्ड 20 में, 13 अप्रैल 2020 को वार्ड नम्बर 12,13,21,22,23,24,25 एवं वार्ड 26 में जाएगा।14 अप्रैल 2020 को वार्ड नम्बर 18,27,28,29 एवं वार्ड 30 में पहुचेंगा। जिले के सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों और दानदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखे। इसके अलावा जो स्वेच्छा से राशि देने के इच्छुक हैं, वे डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के अधिकारियों या संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा एस. डी. एम. से सम्पर्क कर राशि दान कर सकते हैं एवं अन्य सहायता के लिए सहायता केंद्र के मोबाईल नम्बर 99266-45886, 98261-87891 में सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment