ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने राहत कैम्प का किया निरीक्षण

 राहत कैम्प के निवासियों को सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग पालन का किया आग्रह

राहत कैम्प के बच्चों को बाॅटें खिलौनें एवं चाॅकलेट
 
 
महासमुंद 11 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅकडाउन किया गया हैं तथा जिले के नागरिकों द्वारा इसका पालन भी किया जा रहा हैं। इसके लिए जिले में जरूरतमंदों के लिए आवास हेतु जहाॅ एक ओर राहत कैम्पों की व्यवस्था की गई है वहीं प्रशासन द्वारा उनकें लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक चीजें मुहईया कराई जा रही हैं। इस कार्य में सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों सहित नागरिक गण भी मदद के लिए आगे आ रहें हैं। इन राहत कैम्पों में साफ-सफाई, भोजन एवं अन्य सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन आज सरायपाली स्थित राहत शिविरों का दौरा कर शिविरों में रहनें वालें लोगों से मुलाकात की। उन्होंने यहाॅ कि गयी व्यवस्थों का जायजा लिया और कैम्प में रहने वालें लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान कैम्प में रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा यहां अच्छी व्यवस्था की गयी है और वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार माना।
कैम्पवासियों ने मुख्यमंत्री के लिए कलेक्टर को पेंटिग भेंट की
कैम्प का जायजा लेने पहुॅचें श्री सुनील कुमार जैन से कैम्प के रहवासियों ने बातचीत की और बताया कि लाॅकडाउन के चलते वे विभिन्न गतिविधियों अपना समय बिताते हैं। इनमें से कुछ रचनात्मक कार्यों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारतें हैं तो कुछ लोग पेंटिग भी करते हैं। उन्होंने आज यहां निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन को राजस्थान की कला-संस्कृति एवं लोकजीवन पर आधारित पेंटिग मुख्यमंत्री के लिए भेंट की। कलेक्टर ने उनकी रचना धर्मिता की सराहना की। इसके अलावा कैम्प वासियों ने कलेक्टर श्री जैन को मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र को भी सौंपा जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी ओर से शासन-प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के लिए आभार माना हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपेक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन खुलने पर उन्हें शीघ्र घर पहुॅचने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बताया कि सरायपाली में स्थापित इन कैम्पों में राजस्थान के 128 लोग निवास करते हैं जहाॅ उनके लिए दोनों समय भोजन, नाश्ता, चाय आदि की व्यवस्था हैं। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सिनेटाईजर, साबुन, मास्क आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं। इन्हें राजस्थानी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग अपनानें का किया आग्रह
कैम्पवासियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों की विस्तार जानकारी दी। उन्होंने सिनेटाईजर एवं साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंशिग एवं फिजिकल डिस्टेंशिग का पालन करने का आग्रह किया ताकि कोरोना के संक्रमण एवं फैलाव से बचा जा सकें। उन्होंने कैम्प में रहने वालों के बच्चों को खेलने के लिए खिलौनें भी दिए एवं चाॅकलेट भी बांटे। कलेक्टर श्री जैन झुईपाली स्थित राहत कैम्प पहुॅचे और वहाॅ की व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुये कैम्प में भोजन भी किया।
डोनशन आॅन व्हील्स को झंडी दिखाकर किया रवाना
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घोषित लाॅकडाउन के दौरान जहाॅ शासन-प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों तथा राहत शिविरों में रहने वालों के लिए भोजन सहित खाद्यान्न, मास्क एवं अन्य सामग्री मुहैया करायी जा रही हैं, वही समाज सेवी संगठन एवं नागरिक गण भी बढ़-चढ़कर सहायता कर रहें हैंै। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां राहत सामग्री वैन डोनेशन आॅन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रारंभ डोनेशन आॅन व्हील्स को नागरिकों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। आज यहां पहले ही दिन 12 हजार 500 की राहत सामग्री प्राप्त हुई। जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त वाहन मैं जो भी दानदाता स्वेच्छा से खाद्य सामग्री दान देना चाहते हैं उनके लिए वाहन तैयार किया गया है जो भी खाद्य सामग्री देना चाहते हैं संपर्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं ताकि वाहन वहां से सामग्री प्राप्त कर लेगा संपर्क हेतु नंबर 94 242 11386 उक्त नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं।
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों की हो रही है कड़ी चैकसी
जिले की अंतरर्राज्यीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किये गये है और इनकी सतत् निगरानी की जा रही हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर यहां छिब्बरा पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि लाॅकडाउन के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से अंतरर्राज्यीय आवागमन नहीं होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को सतत् निगरानी एवं चैकसी बरतनें के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, एस.डी.एम. सरायपाली श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, चिकित्सा अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
(फोटो संलग्न)
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook