महासमुंद डोनेशन ऑन व्हील्स को कमिश्नर श्री जी आर चुरेन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महासमुंद 11 अप्रैल 2020/ आज नगर पालिका बागबाहरा में डोनेशन ऑन व्हील्स योजना की शुरुआत हुई। इस वाहन को कमीश्नर श्री आर चुरेन्द्र के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस वाहन की खासियत यह है कि यह आम जनता से जरूरतमंदों के लिए राशन व खाद्य सामग्री डोनेशन के रूप में एकत्रित करेगी तथा जरूरतमंद तक उपरोक्त राशन पहुंचाने का काम भी करेगी।यह डोनेशन ऑन व्हील माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार नगरपालिका बागबाहरा में शुरुआत की गई है इसमें दान देने या राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं। जरूरतमन्दों के लिए नगर पालिका बागबाहरा में लगभग 425 अति जरूरतमंद लोगो का चिन्हाकन किया जा चुका है जिनमे इस प्रकार की सामग्री बाटी जानी है। यदि इसके अलावा भी कॉल आने या जरूरत पड़ने पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पूर्व अभी तक 550 लोगो तक राहत सामग्री पहुचाई जा चुकी है जिसमे खाद्यान्न, किराना समान, सब्जियां आदि शामिल थी। नगर बागबाहरा में राहत सामग्री दान करने या पाने के लिए 7987681271 ,8319878272 पर संपर्क करें।
Leave A Comment