महासमुंद स्वेच्छा से दान करने आगे आ रहे हैं नागरिक
महासमुंद 12अप्रैल 2020/ जिला प्रसाशन द्वारा द्वारा चलाए जा रहे डोनेशन ऑन व्हील अभियान के तहत लोग उत्साह पूर्वक सहयोग करने मे आगे आ रहे है।
नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अन्तर्गत नागरिकों ने डोनेशन ऑन व्हील से सम्पर्क कर चावल 13 किविंटल चावल,सब्जी 1क्वीन्टल25किलो,आटा 1क्विंटल43किलो तथा
नकद धन राशि-8785रुपये उपलब्ध कराए है। इसी प्रकार त्रिमूर्ति कालोनी निवासी 12 वर्ष के बालक
शोमेश दवे के सुपुत्र द्वारा अपने गुल्लक का। 525 रुपये उन गरीब जरूरतमंदों के लिए दान दिया है। इतनी कम उम्र में उनकी समझ और इंसानी जजबात सराहनीय योग्य है।
इसी तरह बेमचा के सात वर्षीय बालक सत्यम दवे द्वारा राहत केन्द्र को गुल्लक दान हेतु सूचना दिया गया है। लोगों की इस त्याग की भावनाओं और दान के लिए उठते हाथ के लिए अभार व्यक्त किया गया है।
Leave A Comment