महासमुंद जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘डोनेशन ऑन व्हील्स‘ को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यलय के अधिकारी कर्मचारियों ने किया 12500 रुपए की आर्थिक सहायता
महासमुंद, 13अप्रैल 2020/ देशव्यापी कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए तालाबंदी के मध्य कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान का सिलसिला अनवरत जारी है परंतु समाज का एक अन्य तबका ऐसा भी है जो इस आपदा काल में अपना योगदान जरूरतमंदों एवं शासन-प्रशासन को देना चाहते हैं लेकिन तालाबंदी के चलते अपने योगदान को सही लोगों तक पहुंचाने में असमर्थ रहा है। ऐसे में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी के सहयोग को सही स्थानों पर पहुंचाने के उद्देश्य से ‘डोनेशन ऑन व्हील्स‘ नामक नई पहल की है जो सभी नगरीय निकायों पर चल रही है। इसके माध्यम से घर बैठे एक कॉल से जिला प्रशासन के द्वारा संचालित विशेष वाहन को अपने घर पर बुला कर कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार दान कर रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने दानदाताओं को दो विकल्प प्रदान किये हैं इसके तहत कोई भी व्यक्ति राहत कार्य के लिए बाटें जा रहे राशन के पैकेट (चांवल, दाल, आटा, नमक और साबुन) तैयार कर या जिला प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे है। इसी कड़ी मे आज जिला मुख्यालय महासमुंद के अनुविभगीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, तहसीलदार श्री मूलचंद चौपड़ा नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम, आर आई, पटवारी सहित अनुविभागीय कार्यलय (राजस्व), तहसील कार्यलय के अधिकारी-कर्मचारियों ने आज कोरोना वायरस (कोविड़-19)के संक्रमण से बचाव एवं जरूरतमंदो को सहयता उपलब्ध कराने के लिए 12,501रुपए का आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किए है।
Leave A Comment