ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिला पंचायत के सीईओ श्री आकाश छिकारा ने वी.एल.ई. एवं सी.एस.सी. के कार्याें की समीक्षा की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
वी.एल.ई. एवं सी.एस.सी. आम जनता को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं: श्री छिकारा
 
No description available.

महासमुन्द : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त वी.एल.ई. ग्रामीण स्तर उद्यमी, सी.एस.सी. के द्वारा जिले में पंजीयन किए जा रहें आयुष्मान कार्ड की प्रगति, ई-श्रम का पंजीयन, स्वच्छता सर्वेक्षण एप्लीकेशन में पंजीयन एवं अन्य ऑनलाईन सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

 उन्होंने आयुष्मान पंजीयन के संबंध में वी.एल.ई. को आम जनता को आयुष्मान कार्ड से विभिन्न बीमारियों के निःशुल्क उपचार के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। संबंधित नगरीय निकाय, जनपद पंचायत के प्रभारी अधिकारी के समन्वय से प्रत्येक वार्ड, पंचायतवार रोस्टर बनाकर पंजीयन करने को कहा। वर्तमान में 50 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन पूर्ण किया जा चुका है शेष का पंजीयन 30 सितंबर तक करने के निर्देश दिए। पंचायतों के आश्रित गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष रूप से ध्यान देनेे को कहा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम योजना अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन किया जाना है, इसके लिए पंचायतवार शिविर लगाकर पंजीयन करें। वर्तमान में 13 हजार हितग्राहियों का पंजीयन पूर्ण कर प्रदेश में महासमुन्द जिला का द्वितीय स्थान है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 एप्लीकेशन में वी.एल.ई. को स्वयं एवं परिवारजनों का पंजीयन करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने को कहा। इस अवसर पर ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र , सीएससी के जिला समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक तथा जिले के वी एल.ई., सी.एस.सी. ऑनलाईन  माध्यम से उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook