महासमुन्द : पिथौरा ब्लॉक भी आया शत्-प्रतिशत् टीकाकरण की श्रेणी में
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के चार ब्लॉक सौ फीसदी वैक्सीनेट
महासमुंद ब्लॉक भी माह के अंत तक आ जाएगा इस श्रेणी में
कार्ययोजना बनाकर युद्धस्तर पर चल रहा काम
अब तक 9 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों को लगायी गयी पहली और दूसरी डोज

महासमुन्द : महासमुन्द जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए और तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखने, उनके बेहतर स्वास्थ्य और सेहत की चिंता करते हुए जिले में तेजी से टीकाकरण चल रहा है। इसके तहत पहले जिले के सभी निकायों के साथ-साथ सरायपाली बसना और बागबाहरा विकासखण्ड में सभी पात्र लोगों को शत्-प्रतिशत् कोविड की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। अब इसमें एक और पिथौरा ब्लॉक का नाम जुड़ गया है। यह ब्लॉेक भी पूरी तरह शत्-प्रतिशत् टीकाकरण की श्रेणी में आ चुका है। जिले का सिर्फ महासमुन्द विकासखण्ड ही शत्-प्रतिशत् टीकाकरण के लिए बचा हुआ है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त टीके उपलब्ध है। अब पूरा जोर महासमुन्द विकासखण्ड को सौ फीसदी टीकाकरण की ओर है। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
इस विकासखण्ड में सर्वाधिक स्थानों पर टीकाकरण सेंटर बनाए जा रहें हैं। रोजाना टीका लगाने की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। अगले कुछ ही दिनों में महासमुन्द विकासखण्ड में भी सभी पात्र लोगों का टीकाकृत हो जाएगा।
महासमुन्द जिले में विकासखण्डवार लगाए गए पात्र लोगों के टीकाकरण (प्रथम डोज) की बात करें तो बागबाहरा ब्लॉक में 132635, बसना ब्लॉक में 123864, सरायपाली में 144185 और पिथौरा विकासखण्ड में 132609 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसी प्रकार महासमुन्द विकासखण्ड में 165548 व्यक्तियों को कोविड का पहली डोज दी गयी है। इस प्रकार जिले के सभी पॉच ब्लॉकों में 698837 पात्र लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। वहीं इन्हीं ब्लॉकों में कोविड के डबल डोज की बात करें तो महासमुन्द में 60364, बागबाहरा में 46121, पिथौरा में 37266, बसना में 45145 और सरायपाली में 52867 पात्र लोगों को कोविड की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार जिले में 241763 पात्र हितग्राहियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जा चुका है। जिले के सभी ब्लॉकों में दूसरी डोज लगाने का काम चल रहा है।
बतादें कि इसी साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में महासमुन्द जिला शुरूआत से ही कोविड टीकाकरण में छत्तीसगढ़ के अन्य कई जिलों की अपेक्षा आगे रहा है। यहां टीके की आपूर्ति के अनुसार रोजाना बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जा रहा है। यही रफ्तार रही तो चालू माह के अंत तक महासमुन्द विकासखण्ड की शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हो जाएगा। इस तरह पूरा जिला सौ फीसदी टीकाकरण की श्रेणी में आ जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह प्रतिदिन टीकाकरण की चल रहें कार्यों पर पैनी नजर बनाए हुए है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य अमले केे साथ-साथ अधिकारियों के सतत् सम्पर्क में है और जरूरी दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिए जा रहें हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने चारों ब्लॉकों शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंचों, सचिव, पार्षदों का आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सभी से ऐसे ही सहयोग देने की आशा की है।
Leave A Comment