ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : खरोरा में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया गया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आज ग्राम पंचायत खरोरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें गांव को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया गया और गांव की साफ सफाई की गई। शहीद स्मारक के पास तालाब किनारे अतिथिगणों के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावण को स्वच्छ बनाने पहल किया गया। गांव के घरों से बहने वाले गंदा पानी के सुरक्षित निपटान हेतु सोक पिट का निर्माण कर जागरूकता लाया गया।
No description available.

    स्वच्छता उद्देश्य से परिपूर्ण स्कूली छात्रा छात्राओं के द्वारा निबंध, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा स्वच्छता रैली आयोजित कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, स्वच्छ भारत से जिला समन्वयक जयसवाल सर, उनकी पूरी टीम, ग्राम पंचायत खरोरा सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर, उप सरपंच श्रीमती हेमलता चंद्राकर जी, सचिव चंद्रमणि चंद्राकर जी, पंचगण श्री मनोज चंद्राकर जी, श्री तेजराम चंद्राकर जी, श्रीमती शीला कनौजे जी, श्रीमती भूमिका चंद्राकर जी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुनम चंद्राकर जी, श्रीमती गुलाबा चंद्राकर जी, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती ममता चंद्राकर जी, श्रीमती केसर सुर्यवंशी जी, मितानिन श्रीमती मनु चंद्राकर जी, श्रीमती संतोषी पटेला जी, श्रीमती हीरा चंद्राकर जी, श्रीमती कौशल्या चंद्राकर जी, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्री उमेश भारती जी, प्राथमिक प्रधान पाठक चंद्राकर सर जी, समस्त स्कूल शिक्षक शिक्षिका गण उपस्थित रहे। 

   स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत खरोरा को स्वच्छ बनाने के लिए हमारे ग्राम पंचायत खरोरा के सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर जी उपसरपंच श्रीमती हेमलता कौशल चंद्राकर जी, समस्त पंचगण के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, हम सब ग्रामवासियो को भी इस कार्य हेतु यथासंभव सहयोग करने की कोशिश करनी होगी तभी प्लास्टिक मुक्त खरोरा का सपना साकार हो पायेगा। 
आओ हम सब संकल्प ले प्लास्टिक मुक्त खरोरा के निर्माण के लिए कार्य करेंगे ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook