महासमुंद ,मुख्यमंत्री राहत कोष मे एक करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा
महासमुंद 16 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुुमार जैन की अपील पर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ 15 लाख 33 हजार 938 रुपए स्वेच्छा से योगदान किये हैं। इस संबंध में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री ड़ी पी वर्मा ने बताया कि जिले के अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से योगदान के लिए मार्च 2020 के वेतन देयक में से एक दिन का वेतन कटौती करवाई है। इस वेतन कटौती की कुल राशि एक करोड़ 15 लाख 33 हजार 938 रुपए हैं। कटौती की कुल राशि 10 अप्रैल 2020 को शासन द्वारा प्रदाय निर्धारित लेखा शीर्ष 8443-00-800-001 में जमा की गई हैं।
Leave A Comment