ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद  जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में प्रभावित प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों को भोजन, आवास, चिकित्सा सुविधा सहित उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाने का प्रयास

 

महासमुंद 16 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की पहल पर जिले में लाॅकडाउन अवधि के दौरान प्रभावित प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों को भोजन, आवास, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाने के लिए जिले के विभिन्न स्थलों पर राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए जारी लाॅकडाउन लागू होने की स्थिति के कारण महासमुन्द जिले में आंध्रप्रदेश से राजस्थान एवं महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे 146 लोगों केे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरायपाली अनुविभाग में पाॅच राहत शिविर बनाकर उन्हें रखा गया हैं। इन सभी लोगों के लिए दैनिक आवश्यकता की वस्तुएॅ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं वहीं इनके बच्चों के लिए दूध, बिस्किट, खिलौना इत्यादि की व्यवस्था भी की गई हैं। इन लोगों में राजस्थान के श्रमिक भी हैं जिनकों राहत कैम्पों में रखा गया हैं।

इस संबंध में सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि सरायपाली में पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास सिंघोड़ा, अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केजुवाॅ, अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केजुवाॅ एवं प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास छुईपाली में स्थापित राहत शिविरों में इन लोगों को रखा गया हैं और आवश्यक व्यवस्थाएॅ की गई हैं। उन्होंने बताया कि सरायपाली में स्थापित इन कैम्पों में राजस्थान के लोग निवास करते हैं जहाॅ उनके लिए दोनों समय भोजन, नाश्ता, चाय आदि की व्यवस्था हैं। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सेनेटाईजर, साबुन, मास्क आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं और इन्हें राजस्थानी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

इसी तरह बागबाहरा अनुविभाग में पाॅच राहत शिविर बनाएं गए हैं। बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी श्री भागवत प्रसाद जायसवाल ने बताया कि इनमें गाॅजर, टेमरी, साल्हेभाठा, भीमखोज एवं पतेरापाली राहत शिविरों में 141 व्यक्तियों को रखें गए हैं। इसके अलावा महासमुन्द विभाग में तीन राहत शिविर बनाएं गए हैं। महासमुन्द के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि इनमें महासमुन्द, खैरा एवं सिंघनपुर में 107 व्यक्तियों को रखा गया हैं। जहाॅ उनके लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।  

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook