राजनांदगांव : फिल्म कलाकार नत्थू दादा का निधन
फिल्म कलाकार नत्थू दादा का निधन हो गया है। बीते दिन शुक्रवार (27 दिसंबर) को उन्होंने गृह ग्राम रामपुर में अंतिम साँस ली बता दें नत्थू दादा ने मेरा नाम जोकर से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत करने के साथ करीब 150 फिल्मों में काम किया था। वे काफी दिनों से बीमार थे।
Leave A Comment