कुमारी वाणी कौशिक ने अपने जन्मदिवस मनाने गुल्लक मे रखे पैसे को किया दान
महासमुंद17अप्रैल 2020/ पूरे भारत मे कोरोना के रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन ने नागरिकों को बेवजह बाहर निकलने पर शासन ने रोक लगाई है। जरूरतमंदो को किसी भी प्रकार के उनके जीवन यापन मे किसी भी प्रकार के असुविधा नही हो इसके लिए प्रशासन ने अनेक व्यवस्था की है। जिले के प्रत्येक वर्गो के द्वारा भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे आज बागबहरा निवासी कुमारी वाणी कौशिक के द्वारा जरूरतमंदो को सहयोग प्राप्त हो इसके लिए उन्होनें अपने पालक के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय बाग्बाहारा पहूचकर एस डी एम को अपने जन्म दिवस मनाने के लिए गुल्लक मे रखे पैसे 1194 रुपये दान में दिये । उनके इस कार्य के लिए एस डी एम श्री जयसवाल सहित नगर वासी काफी सराहाना कर रहे है।
Leave A Comment