ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत 23 से 27 नवम्बर तक परीक्षण शिविर का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध बेसहारा लोगों एवं दिव्यांगजनों को जीवन सहायक व्हील चेयर एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराए जायेंगे। इस योजनांतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के पंजीकरण हेतु महासमुन्द जिला के सभी जनपद पंचायतों में 23 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षण उपरांत अलग से शिविर लगाकर पात्र वरिष्ठ नागरिकों को उनकी दिव्यांगता/दुर्लभता के अनुरूप निःशुल्क सहायक उपकरणों का अलग से शिविर लगाकर वितरण किया जाएगा।

उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि महासमुन्द जिला के सभी जनपद पंचायतों में राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत शिविरों का आयोजन 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक किया जाएगा। बसना जनपद पंचायत में पहला शिविर 23 नवम्बर को मंगल भवन में आयोजित होगा। 24 नवम्बर को महासमुन्द के जिला चिकित्सा परिसर में, 25 नवम्बर को पिथौरा के मिडिल स्कूल लाखागढ़ में आयोजित है। सरायपाली में 26 नवम्बर को जनपद पंचायत परिसर और अंतिम शिविर 27 नवम्बर को बागबाहरा के पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में रखा गया है। यह सभी शिविर प्रातः 10ः00 बजे से शुरू होकर शाम 05ः00 बजे तक चलेंगे।

श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि इच्छुक हितग्राही इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम हो वे अपने साथ जरूरी दस्तावेज की प्रति, आय प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी/एमपीएमए, ग्राम प्रधान/मुखिया द्वारा प्रदत्त बीपीएल राशन कार्ड धारक, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की छायाप्रति, भारत सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड इत्यादि दो छायात्रित आवेदन के साथ जमा करने होंगे। दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगजन प्रमाण प्रति (न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता) सहित उपरोक्तानुसार दस्तावेज आवेदन के साथ एवं दो फोटो साथ लाना होगा। इस योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु पात्रतानुसार सहायक उपकरण छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, चस्में, कृत्रिम दांत, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाईकल कालर इत्यादि सहित 27 कृत्रिम उपकरण शामिल है। जो वितरित किए जायेंगे।

एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को शिविर में परीक्षण कर बाद में आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बी.टी.ई. (कान की मशीन), एक्सिला/एल्बो बैशाखी, दृष्टि बाधितार्थ, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट, एमएसआईईडी किट, वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक मानक एप्स और उपकरणों जरूरतमंद दिव्यांगों को परीक्षण उपरांत जरूरत के हिसाब से वितरण किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook