ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  बागबाहरा सहित सभी विकासखण्ड के रसोईयों का मानदेय तीन कार्य दिवस में उनके बैंक खातों में पहुँच जाएगा: शिक्षा अधिकारी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
शिक्षा अधिकारी ने सभी रसोईयो से अपील है कि, वे अपने कार्य को पूर्ववत् करें

महासमुंद : जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द ने मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत कार्यरत जिले के समस्त रसोईयो से अपील है कि, वे अपने कार्य को पूर्ववत् सफल रूप से संपादित करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र राज्य से रसोईया मानदेय भुगतान जारी हो जाएगा। दो से तीन कार्य दिवस में उनके बैंक खातों में पहुँच जाएगा। 

    ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड बागबाहरा में 06 माह (मार्च, अप्रेल, जून (15 दिवस), जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर 2021 (15 दिवस)) का रसोईया मानदेय का भुगतान नही हुआ है। उक्त माह के राशि का भुगतान के लिए प्राथमिक स्तर के रसोईया के लिये राशि रू. 3,10,32000/- एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के लिये राशि रू. 1,35,96000 रू. आयुक्त, लोकक शिक्षण संचालनालय, छ.ग. रायपुर को CGMDM server ( सीजीएमडीएम सर्वेर) के माध्यम से अग्रेषित कर दिया गया है। 

   रसोईया राशि के भुगतान के संबंध में उच्च कार्यालय से चर्चा किये जाने पर 02 से 03 कार्यदिवस में राशि संबंधित रसोईयों खाते में ट्रांसफर कर दिये जाने हेतु आश्वस्त किया गया है।
विकासखण्ड बागबाहरा में मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत कार्यरत रसोईया मानदेय का भुगतान फरवरी 2021 तक पूर्ण हुआ है। शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश (01 मई से 15 जून ) में शालाओं कार्यरत रसोईयों का मानदेय भुगतान नही किया जाता है एवं माह जून (16 जून से 30 जून तक) में रू 600/- रसोईया मानदेय का भुगतान एवं माह अक्टुबर में दशहरा/दिवाली अवकाश होने के कारण  600  रूपए रसोईया मानदेय का भुगतान किया जाता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook