महासमुंद : जिले के 36 लोगों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जिले के 36 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुन्द के श्रीमती रंभा देवी, वार्ड क्रमांक 10 ईमली भाठा निवासी श्री प्रशांत कुमार पात्रे, प्रियंका पात्रे, वार्ड 17 कुर्मीपारा निवासी श्री सुनील चंद्राकर, वार्ड 13 स्टेशन पारा निवासी श्री अनवर हुसैन, ग्राम धनसुली निवासी श्री दिनेश दुबे, श्री शिवचरण, ग्राम लभराखुर्द निवासी श्री तोरन लाल ध्रुव, ग्राम भोरिंग निवासी श्री कु. रूबी आवड़े, श्रीमती पद्मनी ऑवड़े, श्री वेदप्रकाश साहू, श्री मनोज साहू, श्री सौरभ साय, ज्योति साहू, श्रीमती स्वाति साहू, श्री शिशुपाल बर्मन, ग्राम बरोंडाबाजार निवासी श्रीमती अहिल्या गायकवाड़, श्री सचिन कुमार गायकवाड़, श्री शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़, श्रीमती अश्वनी गायकवाड़, श्रीमती पुष्पा गायकवाड़, ग्राम बिजरापाली निवासी श्रीमती कार्तिका ठाकुर के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है।
इसी तरह विकासखण्ड बसना के ग्राम मुनगाडीह के श्री सनद राम बंजारे, श्री प्रेमलाल बंजारे, श्रीमती हेमलता बंजारे, श्री रंजीत कुमार बंजारे, श्री उत्तम जांगड़े, ग्राम सलखंड निवासी श्री उम्मेदराम साहू एवं ग्राम कापुडीह निवासी श्री राम लाल लहरें के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम तोषगांव निवासी श्री हृदय लाल गिलहरे, ग्राम नुनपानी निवासी श्री सुरेश, श्री संजय भारती, ग्राम आवलाचका निवासी श्री सूरज संुदरलाल रात्रे, ग्राम खपरीडीह निवासी श्री नारायण, ग्राम राजाडीह निवासी श्री श्रवण कुमार निराला एवं छाबड़ा अग्रसेन चौक निवासी श्री ईतेश छाबड़ा के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
Leave A Comment