ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद पूर्व प्रधान पाठक श्री चंद्रभान नायक ने अपनी एक माह की पूरी पेंशन 27 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में की दान कहा जरूरतमंदों के काम आएगा

 

 

महासमुंद 20 अप्रैल 2020/ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जहाँ शासन, प्रशासन द्वारा प्रयास किये रहे हैं और लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों, बच्चों और बुजुर्गों द्वारा मुक्त हाथों से जरूरतमंदों के लिए मास्क,भोजन, अन्न एवं अन्य सामग्री दान करने के साथ साथ नक़द राशि भी दान की जा रही है। इसी कड़ी में आज यहाँ सरायपाली अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधान पाठक श्री चंद्रभान नायक ने अपनी एक माह की पूरी पेंशन राशि 27 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए एस.डी.एम. सरायपाली श्री कुणाल दुदावत को प्रदान की। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर दी जाएगी। एस.डी. एम. श्री दुदावत ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान 75 वर्षीय श्री चंद्रभान नायक ने बताया कि वे प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ग्राम इच्छापुर के पटेल एवं वरिष्ठ गायत्री साधक भी हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की महामारी को परास्त करने के लिए देश भर में लॉक डाउन घोषित किया गया है, इससे इस महामारी के संक्रमण से बचाव में बड़ी सफलता मिली है। श्री नायक ने कहा कि इस समय देश सहित प्रदेश में गरीबों, मजदूरों, जरूरत मंदों की सहायता के लिए बड़ी राशि खर्च हो रही है। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं, संगठनों सहित सभी लोग आगे आकर सहायता कर रहे हैं। आज वे यहां सरायपाली मुख्यालय आकर अपनी एक माह की पेंशन राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए एस.डी.एम. श्री दुदावत को सौंपी है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सहित जिले में जरूरतमंदों के लिए हर सम्भव सहायता दी जा रही है। 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook