महासमुंद : ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने आए किसानों से चर्चा की
महासमुंद : राज्य शासन के ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी आज महासमुंद जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं ग्रामोद्योग के संचालक श्री सुधाकर खलखो, जिला सीईओ श्री एस. आलोक के साथ जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्र इनमें भंवरपुर, कनकेवा, सिरको, भगतदेवरी एवं पटेवा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर उनसे धान उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान का उत्पादन, धान का समर्थन मूल्य इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 के लिए जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य बुधवार 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने पुराने बारदाने की कीमत प्रति बारदाने 18 रूपये से बढ़ाकर 25 रूपये प्रति बारदाने कर दी है। किसानों को स्वयं के बारदाने में धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि बारदानों की व्यवस्था, संवेदनशील उपार्जन केंद्रों की पहचान, जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापना आदि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है और जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर सरायपाली, पिथौरा एवं महासमुंद अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नम्रता जैन, श्रीमती ऋतु हेमनानी एवं श्री भागवत जायसवाल, जिला खाद्य अधिकारी श्री नितीश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उपार्जन केन्द्रों के किसानों ने राज्य शासन द्वारा पुराने बारदाने का मूल्य 18 रूपए से बढ़ाकर 25 रूपए भुगतान करने के निर्णय से खुश है।
Leave A Comment