महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 14 दिसम्बर को कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 16 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन एवं ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा। जिसे अनुमोदित किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 24 ग्राम पंचायतों के 40 ग्रामों के स्कूल, ऑगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयार योजनाओं के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा आमंत्रण के लिए ड्रॉफ्ट एनआईटी पर चर्चा की गई। दो सिंगल विलेज एवं 15 रेट्रोफिटिंग योजनाओं, 3 रनिंग वाटर योजनाओं, के लिए ऑनलाईन आंमत्रित निविदाओं में प्राप्त हुई न्यूनतम दरों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्य के लिए 21 लाख के प्राक्कलन की स्वीकृति प्रदान की गई।
कलेक्टर ने गौठानों में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करने निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए, साथ ही निविदा की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुके कार्यों को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने के लिए निर्धारित समय-सीमा में ठेकेदारों से कार्य प्रारम्भ कराने के लिए भी कहा। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि योजना के दायरे में छूटे हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सामुदायिक भवनों का शत-प्रतिशत कव्हरेज हो। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने योजना के तहत सभी जल प्रदाय योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों को शीघ्रता के साथ शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्री एस आलोक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री एस. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment