ब्रेकिंग न्यूज़

​महासंमुद : कलेक्टर श्री सिंह ने धरमपुर में चरवाहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


13 गोठानों की समिति सदस्य चरवाहे एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव हुए शामिल

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज 20 दिसंबर को विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम धरमपुर में चरवाहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया । प्रशिक्षण में 13 गोठानों की समिति के सदस्य चरवाहे एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव शामिल थे। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिले में गोठानों का क्लस्टर बना कर गोवंश की देखरेख एवं चारे की व्यवस्था उत्तम ढंग से करने के लिए कृषि विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के द्वारा चरवाहों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इसी कड़ी मंे विकासखण्ड बागबाहरा के अंतर्गत प्रशिक्षण के प्रथम चरण में ग्राम धरमपुर में चरवाहों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने चरवाहों से चर्चा की। ग्राम धरमपुर के चरवाहा श्री आत्माराम ने बताया कि उनके द्वारा 40 क्विंटल से ज्यादा गोबर विक्रय कर ली गई है। ग्राम घोटियापानी के चरवाहा श्री टेकूराम ने इस प्रशिक्षण को गोठान विकास के लिए बहुत उपयोगी बताया। कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी कि सभी गोठानों की समितियो से सक्रिय रूप से जुड़े हुए चरवाहों को प्रशिक्षित करने से गोवंश की देखभाल गोठान व चारागाह के माध्यम से करने पर खेतो में किसान की फसल की रक्षा हो सकेगी। इससे रोका छेका अभियान को मदद मिल सकेगी। 

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने चरवाहों को आई.डी. कार्ड सौंपा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बागबाहरा अनुविभाग के एस.डी.एम. श्री राकेश कुमार गोलछा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री पूजा बंसल, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एच.आर. देवांगन, ग्राम के सरपंच श्रीमती कामिनी चंद्राकर उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook