ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिला स्तरीय पशु मेला 24 एवं 25 दिसम्बर को केंदुआ में

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : नेशनल लाईव स्टॉक मिशन (एन.एल.एम.) योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं पशु मेला का आयोजन 24 एवं 25 दिसम्बर को विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम केदुवा में किया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ डी डी झरिया ने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे से पशु पालकों को पैरा यूरिया उपचार, अज़ोला प्रदर्शन, साईलेज, हे निर्माण एवं कम लागत में दुधारू पशु बकरी एवं मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मेले में उन्नत नस्ल के पशु-पक्षियों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण होंगे। जिसमें महासमुंद जिले के समस्त विकासखण्डों के कृषक एवं पशुपालक भाग ले सकेंगे।

 इस आयोजन में दुधारू गौवंशीय पशु, बछिया-गिर, साहीवाल, जर्सीकास, एचएफ कास, बैलजोड़ी अंगोल, थारपारकर, दुधारू भैंस वंशीय, पड़िया-मुर्रा, ग्रेडेड मुर्रा, नागपुरी सांड, बकरी वर्ग के पशु शामिल किये जायेंगे। जिले के कृषक / पशुपालक उपरोक्त नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं के साथ प्रतियोगिता प्रदर्शनी में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा अन्य कृषक / पशुपालक भी पशु मेला प्रदर्शनी का अवलोकन कर पशुपालन के आधुनिक तकनीक से अवगत होकर लाभ ले सकेंगे। डॉ झरिया ने जिले के समस्त कृषक पशुपालकों से अपील की है कि अपने उत्कृष्ट पशुओं के साथ पशु मेला प्रदर्शनी में भाग ले।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook