ब्रेकिंग न्यूज़

 राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए अभिभावक कलेक्टर को दे सकते हैं आवेदन
कोरिया : लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे कोरिया जिले के छात्र-छात्राओं को घर वापस लाने हेतु अभिभावकगण निर्धारित जानकारियों के साथ अपना आवेदन जिला कलेक्ट्रेट कोरिया में कक्ष क्रमांक 47, कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में बनाये गये काउंटर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। आवेदन में छात्र या छात्रा का नाम, पिताजी का नाम, कोटा में अध्ययनरत कोचिंग संस्थान व निवास का पूर्ण पता, जिले में निवास का पूर्ण पता तथा अभिभावक व छात्र या छात्रा के मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। असुविधा की स्थिति में नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी के व्हाटसअप नंबर 9425257232 एवं 6264990636 पर भेज सकते हैं। शासन द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनसे संपर्क स्थापित किया जाएगा।

       उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे कोरिया जिले के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की जानकारी दिये जाने हेतु जिला कलेक्ट्रेट कोरिया में कक्ष क्रमांक 47, कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में काउंटर बनाया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook