ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : खाद बीज के अग्रिम उठाव हेतु कृषकों को सलाह, सेवा सहकारी समितियों में अबतक 7413 क्विं. बीज का अग्रिम भण्डारण
बेमेतरा :-बेमेतरा जिले में खरीफ 2020 की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है इस हेतु जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों में उर्वरक (खाद) एवं बीज का अग्रिम भण्डारण प्रारंभ हो चुका है। आगामी खरीफ हेतु बीज मांग के रूप में  धान बीज 22500 क्विं., मक्का 100 क्विं., अरहर 100 क्विं., उड़द 70 क्विं., मंूग 50 क्विं. सोयाबीन 9100 क्विं., तिल 2 क्विं. एवं अन्य 320 क्विं. की जिले में आवश्यकता है। जिसे ध्यान में रखते हुये सेवा सहकारी समितियों में अबतक 7413 क्विं. बीज का अग्रिम भण्डारण किया जा चुका है साथ ही करीब 300 क्विं. बीज का अग्रिम वितरण हो चुका है।
 
    उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 63000 मि.टन उर्वरक भण्डारण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्व अबतक डबल लाॅक में 17693 मि.टन, सेवा सहकारी समितियो में 12822 मि.टन. एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रो में 1130 मि.टन., कुल 31645 मि.टन उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण हो चुका है जिसमें से अबतक 9866 मि.टन उर्वरक कृषकों को वितरित हो चुके है।
 
वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये लाकडाउन की स्थिति के आधार पर कृषको को सलाह दी जाती है कि वे सोशल डिस्टेसिंग इत्यादि दिशा निर्देशो का पालन करते हुये अपने मांग अनुसार समितियों से उर्वरक एवं बीज का अग्रिम उठाव करें ताकि भविष्य में खरीफ की तैयारी हेतु उनके पास खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook