महासमुंद : पार्षद श्री राठी के अगुवाई में नागरिकों ने 11 हजार 500 रूपए का किया सहयोग
महासमुंद : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान की शुरुआत की गई हैं। कोरोना के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने अधिकतर दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कतें न हो इसके लिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, नागरिक, संगठन, व्यवसायी, प्रशासन इस मानवता भरें अभियान में स्वफूर्त आगे बढ़कर इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाने के लिए सहयोग कर रहें हैं। आज नगरपालिका परिषद् महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री देवीचंद राठी के अगुवाई में डोनेशन आॅन व्हील के प्रभारी अधिकारी श्री देव कुमार निर्मलकर एवं श्री खिलावन यादव के साथ एकता चैक से ईमली भाठा तक डोर टू डोर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरतमंदों तक सहयोग पहुॅचाने के उद्देेश्य से उन्हें नागरिकों से 11 हजार 500 रूपए नगदी एवं 06 हजार रूपए की राशन सामग्री लोगों ने उपलब्ध कराई। पार्षद श्री राठी ने बताया कि एक बालिका ने उन्हें गुल्लक से तोड़कर जमा पैसा दान में दी। इसी तरह नागरिकों ने बड़े ही उत्साह के साथ आटा, चांवल, दाल, आलू, प्याज, शक्कर, सब्जियां, साबुन सहित अन्य सामग्रियां दान में उपलब्ध कराई गई। श्री राठी ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।
Leave A Comment