लाॅकडाउन में सी.जी. हाट से मिलेगी राहत, आॅनलाईन मिलेंगे सब्जी और फल
जिले में 563 ग्राहकों एवं 71 विक्रेताओं ने कराया पंजीयन
महासमुंद : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन के दौरान ताजे फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वेबपोर्टल ीजजचरूध्ध्बहींज.पद बनाया गया है। वेब पोर्टल में विक्रेता, ग्राहक तथा होम डिलीवरी के लिये इच्छुक व्यक्ति अपने कम्प्यूटर, लैपटाॅप अथवा मोबाईल फोन से ीजजचरूध्ध्बहींज.पद वेब साईट में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इसके लिए विक्रेता के द्वारा स्वयं का पंजीयन, डिलीवरी ब्वाॅय का पंजीयन एवं प्रतिदिन फल एवं सब्जी के दर, भंडार की प्रविष्टि (अनिवार्य) हैं। इसी तरह ग्राहक के द्वारा किया जाने वाला कार्य में स्वयं का पंजीयन, पंजीयन उपरांत फल एवं सब्जी का आर्डर किया जा सकेगा, वर्तमान में प्राप्त आर्डर का भुगतान कैश अथवा विक्रेता के पास उपलब्ध माध्यमों से ही किया जा सकेगा, भुगतान हेतु वेब पोर्टल में कोई भी लिंक प्रदाय नहीं किया गया है, सामग्री डिलीवरी के समय ग्राहक के मोबाईल में ओ.टी.पी. आएगा, जिसे डिलीवरी ब्वाय के साथ साझा करने पर प्रक्रिया पूर्ण होगी इससे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिये ग्राहक के लाॅगिन करने पर विकल्प दिया गया है। उपरोक्त सेवाएं जिले के समस्त नगरीय निकायों (तुमगावं को छोड़कर) के लिए उपलब्ध है, वर्तमान में जिले में कुल 563 ग्राहक, 71 विक्रेताओं के द्वारा पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है।
नगरपालिका सरायपाली में विक्रेता श्री जोगेन्दर फ्रुट एण्ड कं. के द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसके उपरांत चार ग्राहकों को होम डिलीवरी की गई, जिसमें श्री कुणाल दुदावत (अ.वि.अ. सरायपाली), श्री क्षीरसागर नायक (मु.न.पा.अधि.), श्री वेदप्रकाश चैधरी एवं श्री रामेश्वर यादव आदि ग्राहकों द्वारा सामग्री प्राप्त कर भुगतान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से आग्रह किया गया है कि लाॅकडाउन के दौरान अपने घर में सुरक्षित रहकर उपरोक्त सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे से सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रशासनिक नियमों का पालन हो सके।
Leave A Comment