ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : महुआ फूल की खरीदी के न्यूनतम समर्थन मूल्य 17 रूपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलाग्राम घोषित

 महासमुंद : प्रदेश के वनमंत्री द्वारा वर्ष 2020 में महुआ फूल की खरीदी के न्यूनतम समर्थन मूल्य 17 रूपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलाग्राम क्रय करने की घोषणा की गई है, जिससे संग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। इस संबंध में वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय ने बताया कि महासमुंद जिले के समस्त संग्राहकों से महुआ फूल की खरीदी 30 रूपए प्रति किलाग्राम करने हेतु प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों एवं परिक्षेत्र अधिकारी के माध्यम से ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि किसी भी स्थिति में विचौलिए एवं व्यापारियों द्वारा संग्राहकों से महुआ फूल 30 रूपए प्रति किलाग्राम से कम में खरीदी नहीं कर पाएं। यदि किसी व्यापारी द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम में वनोपज का विक्रय करने कहा जाता है तो उसकी जानकारी नजदीकी परिक्षेत्र कार्यालय में करें। ज्ञात हो कि स्थानीय संग्राहकों से प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से स्व सहायता समूहों के द्वारा महुआ फूल का क्रय किया जाना हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook