बेमतरा : खरीफ वर्ष 2020-21- जिले मे 10.777 टन धान बीज एवं 6075 क्विंटल बीज का भण्डारण
बेमतरा : -जिले मे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से शासन के द्वारा निर्धारित ऋण नितियों के अनुसार कृषक सदस्यों को रासायनिक खाद धान बीज एवं नगद ऋण उपलब्ध कराई जा रही है। नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ वर्ष 2020-21 मे रासायनिक खाद लक्ष्य 41,700 टन के विरुद्ध 10777 टन धान, बीज 6075 क्विंटल का भण्डारण एंव कृषको को 4.97 करोड़ रुपये ऋण वितरण किया जा चुका है।
जिला बेमेतरा के कृषको एवं जनता के आर्थिक विकास हेतु शासन की नीतियों का लाभ उन तक पहुँचाने मे सहकारिता विभाग पूर्ण प्रजातांत्रिक स्वरुप के साथ पारदर्शिता पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग से संबंध पंजीकृत 54 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां तथा छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के जिला कार्यालय तथा जिले मे अन्य पंजीकृत 334 सहकारी समितियों (मत्स्य, दुग्ध उत्पादक, उपभोक्ता भण्डार, बुनकर) के माध्यम से कर रहे है। जिले मे खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति का पंजीयन एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार पुनर्गठन संबंधी कार्य संपादित किया जा रहा है।
Leave A Comment