डोनेशन ऑन व्हील से निरंतर जारी है घर पहुॅच जरूरत सामाग्री की आपूर्ति
आमजनों सहीत बड़ी संस्थाएॅबनेंभागीदार, कर रहें राषन से लेकर दैनिक उपयोग की समाग्रियों का दान

सूरजपुर : राज्य शासन के मंषानुसार गरीब वर्गो सहित दिहाड़ी श्रमिकों को लाॅकडाउन में राहत पहुॅचाने के लिए तमाम जद्दोजहद में जिला प्रसाषन निरंतर मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए लाॅकडाउन को अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही राहत कार्य को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के लिए अभिनव पहल बतौर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा डोनेषन आॅनव्हील का प्रारंभ किया है जिसमें इच्छुक व सक्षम व्यक्ति अथवा संस्थाओं को दान करने अपील की गई थी। कलेक्टर की अपील के बाद बड़ी संख्या में स्वस्फुर्त होकर लोगो और बड़ी संस्थाओं ने आगे आकर राषन सामग्री के साथ दैनिक उपयोग के समानों का दान किया है, जिसे डोनेषन आॅनव्हील के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक घर पहुॅच सुविधा के साथ मुहैया कराया जा रहा है।

इस पुनित कार्य में नित्य दिन संस्थाओं और लोगों के द्वारा दान दिया जा रहा है इसी क्रम में पास्टरसाम फिलिप संस्था एलिमप्रेयर बिश्रामपुर के द्वारा डोनेषन आॅनव्हील में 30 पैकेट खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक पैकेट में 5 किलो चांवल, आधा किलोग्राम दाल, 250 मि.ली. तेल, आधा किलो आलू, प्याज और मसाले शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त राइस मिलर्स सूरजपुर सेंटर के द्वारा 151 नग पैकेट राशन प्राप्त प्रदाय किया गया है जिसमें चांवल 5 किलो, अरहर दाल आधा किलो, आटा 2 किलो, नमक 1 किलो, तेल 200 मिली, हल्दी 100 ग्राम, धनिया 100 ग्राम, साबुन 1 नग, बिस्किट 2 पैकेट दिया गया है। इसके अलावा सक्षम व्यक्तियों में श्री समयलाल के द्वारा आलू 2 किलो, श्री सत्यप्रकाश ने आलू 2 किलो, श्री सत्यनारायण ने कटहल 2 किलो, श्री दयाशंकर ने आलू 8 किलो, श्री रामसाय ने आलू 4 किलो, श्री बुद्धू राम ने आलू 2 किलो, श्री कामेश्वर ने आलू 5 किलो, श्री राजेश ने आलू 6 किलो, श्री हरदेव ने आलू 5 किलो, श्री राजू ने आलू 5 किलो, श्री महेश्वर ने बैगन 5 किलो अपनी स्वेच्छा से दान किए हैं।
इसके साथ ही कार्यालय उद्यान अधीक्षक सोनपुर के सहयोग से कृषकों के द्वारा लाॅकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए सब्जी दान किया गया है। जिसमें कृषक श्री विजय कुमार सिंह ने आलू 10 किलो, श्री गुलाममुस्तफा ने पत्तागोभी 5 किलो, श्री तुलेश्वर साहू ने मिर्ची 10 किलो, श्री लक्ष्मी राम ने लालभाजी 3 किलो, देवंती ने लौकी 2 किलो, श्री रामकुमार ने भिंडी 2 किलो, श्री सोनू ने टमाटर 2 किलो, श्री संजय ने बैगन 1 किलो, श्री निक्कू ने भिंडी 1 किलो, श्री अगस्त ने बरबट्टी 1 किलो, त्रिलोक ने परवल 1 किलो, नवीन ने लौकी, पत्तागोभी, बैगन 5 किलो, आशिव ने भिंडी आधा किलो, मुनेश्वर ने बैगन आधा किलो, राहुल ने डोड़का आधा किलो, खलील मोहम्मद ने लौकी, गोभी, परवल, मूली 6 किलो, समयलाल ने आलू 2 किलो, सत्य प्रकाश ने आलू 2 किलो, दयाशंकर ने आलू 5 किलो, रामसाय ने आलू 5 किलो एवं उद्यान विभाग सोनपुर से केला, प्याज 10 किलोग्राम अपनी स्वेच्छा से दान किया गया। विकाखंड भैयाथन उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किसानों के द्वारा दान किया गया सब्जियों को डोनेषन आॅनव्हील के माध्यम से लाकडाउन में फंसे झिलमिली और दर्रीपारा के श्रमिकों को उपलब्ध कराया गया है। इस मुहिम का हिस्सा बनने एवं सहयोग करने के लिए इस मोबाईल नम्बर 7000484068, 9926480936 व 9826604070 पर संपर्क कर दान कर सकते है।
Leave A Comment