महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत, जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सरायपाली एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री लवन मंडन, बीमा कंपनी से श्री बेहरा, लीड बैंक मैनेजर श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में 2018 से अब तक बैंक त्रुटि के कारण फसल बीमा से वंचित कृषकों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित पात्र कृषकों का समयावधि में भुगतान करने के आदेश बैंकों को दिए। उन्होंने पूर्व में लंबित सभी बीमा प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment