राहत शिविरों के निरीक्षण पर कमिश्नर श्री इमिल लकड़ा
बिश्रामपुर के राहत शिविरों और कुंजनगर का निरीक्षण कर बांटे कपड़े, मास्क और मजदूरी राशि, कार्यों की सराहना कर किया प्रेरित
सूरजपुर 23 अप्रैल 2020/आज जिले में राहत कार्यों का निरीक्षण करने और कोरोना महामारी के नियंत्रण व रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने सरगुजा कमिश्नर श्री इमिल लकड़ा के द्वारा सूरजपुर के विभिन्न हिस्सों के राहत शिविरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा बिश्रामपुर ग्लोब्स स्कूल में स्थापित किए गए राहत शिविर का भ्रमण कराया जहां प्रशासन के सहयोग से बम्बू ट्री गार्ड निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। यहां पहुंच कर कमिश्नर श्री लकड़ा ने कार्यों का निरीक्षण करते हुए राहत शिविर में ठहरे हुए श्रमिकों को कपड़े, मास्क भेंट करने के साथ ही बम्बू ट्री गार्ड के कार्य के लिए मजदूरी राशि का वितरण किया। यहीं रुके हुए श्रमिक के बच्चे शरद को मिठाई, बिस्किट और कपड़े दिये गये।
इसके अलावा कुंजनगर में सेनिटाइजर निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्री लकड़ा ने मीठी महिला ग्राम संगठन की महिलाओं से बात कर विभिन्न रंगों के बनाए जा रहे सेनिटाइजर की विधि जानी और कार्यों कि सराहना करते हुए नेक कार्यों को करते हुए इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। संगठन की महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से अबतक 1700 लीटर सेनिटाइजर बनाया जा चुका है जिसमें 880 लीटर सेनिटाइजर जिला चिकित्सालय को प्रदाय किया गया है और मांग पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
कमिश्नर श्री लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां किए जा रहे कार्य और जिला प्रशासन की पहल अन्य के लिए उदाहरण है उन्होंने कार्यों से प्रभावित होते हुए जिला प्रशासन और कलेक्टर दीपक सोनी के कार्यों की सराहना की है।
इस दौरान सरगुजा उपायुक्त श्री महाबीर राम, एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा एवं तहसीलदार सूरजपुर श्री नंदजी पाण्डेय, नायब तहसीलदार गरिमा ठाकुर उपस्थित थे।
Leave A Comment