महासमुंद कलेक्टर के निर्देश पर एस.डी.एम. एवं उनके टीम ने 42 आदिवासी परिवारों को पहुॅचायी राहत सामग्री
महासमुंद 23 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण जिले के कमजोर परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत नहीं हो इसके लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील अभियान की शुरुआत की गई हैं। डोनेशन आॅन व्हील में जिले के अनेक समाजसेवी संस्थाएं, नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर राशन सामग्री एवं राशि दान कर रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा इन राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों के घर तक पहुँचा कर उन्हें लाभान्वित कर रहे हैं। इस कड़ी में आज महासमुद के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र कुमार नेताम एवं उनके टीम ने महासमुंद विकासखंड के ग्राम अचानकपुर, खड़सा, मोहकम, पीढ़ी, सिरपुर, मरौद, नांदबारू केसरडीहि, चुभरी, अमलौर के कमारडेरा एवं खैरवारडेरा में पहुॅचकर 42 परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राशन सामग्रियों के पैकेट, माॅस्क का वितरण किया गया।
Leave A Comment