महासमुंद : बसना के तीन उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित मोहंती द्वारा जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन कर मंगलवार 01 फरवरी को बसना विकासखण्ड के कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कृषि विभाग द्वारा अमानक खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही हैं।
उप संचालक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेसर्स सिंधु कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मेसर्स कंसल खाद भंडार बसना एवं सृष्टि इंटरप्राईजेस भूकेल के दुकानों में अनियमितता पाए जाने के कारण संबंधित फर्मों को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मंगाया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर संबंधित फर्म के लाइसेंस निलंबन करने की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment