महासमुंद : 11 हितग्राहियों को राजीव गांधी आवास पट्टा मिला
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् महासमुंद ज़िले के तुमगाँव नगर में 11 हितग्राहियों को आवास पट्टा दिया गया। यह जमीन पट्टा स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकान वालो को प्रदाय किया जाता है,ताकि उनको वहां रहने के लिए स्थायी आवास योजनाओं का फायदा मिल सके ।
यह पट्टा उन्हें वहां निवास का अधिकार भी प्रदान करता है।
तुमगांव नगर स्लम बस्तियों के इन वासियों को यह पट्टा उनके परंपरागत आवास अधिकार को ध्यान में रखकर दिया गया।
यह पट्टा विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी (रा) भागवत जायसवाल व तहसीलदार प्रेमु साहू के द्वारा प्रदाय किया गया है।
Leave A Comment