ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा 03 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महासमुन्द में कबाड़ से जुगाड़ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यशाला प्रभारी श्रीमती विद्या साहू द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय ने कहा कि बच्चे एक पौधे की तरह होते है जिस तरह पौधे को निरंतर पानी, खाद आदि देकर बड़ा किया जाता है, उसी प्रकार बच्चों का ज्ञान वर्धन कर उन्हंे विशाल वट वृक्ष बनाना है। जिसके लिए हम सभी को मिलकर शिक्षा में नवाचार पर काम करना होगा। जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘कबाड़ से जुगाड़’’ कार्यशाला का आयोजन निरंतर करते हुए जिले के शिक्षकों का उन्मुखीकरण करेंगे। प्रत्येक विद्यालय तक, प्रत्येक बच्चे तक पहुंच कर, शिक्षा के क्षेत्र मंे नवाचार को बढ़ावा देना है।

कार्यशाला में विकासखंड-महासमुंद से नीलकंठ यादव प्रा.शा. चौकबेड़ा के द्वारा ढक्कन एवं चुम्बक से गणित, भाषा की समझ विकसित करते हुए ढक्कन का बहु आयामी उपयोग,  नेहा दूबे स्वामी आत्मानंद शासकीय इग्लिश स्कूल महासमुंद के द्वारा ‘वैल्यु ऑफ पॉइ’   विकासख्ंाड - बागबाहरा से कृष्ण कुमार देवांगन शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सुखरीडबरी के द्वारा त्रिविमीय आकृतियों के ठोस एवं जालक प्रतिरूप, सुरेश कुमार सेन प्रा.शा. चंदरपुर के द्वारा गणितीय अवधारणा, विकासख्ंाड- पिथौरा से अजय कुमार पटेल एवं हेमलता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंघोरा के द्वारा अवसादन विधि से पानी का शुद्धिकरण, शिव कुमार भोई स्वामी आत्मानंद शासकीय इग्लिश स्कूल पिथौरा के द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विकासखंड बसना - रामनाथ चौधरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कर्राभौना के द्वारा गणितीय अवधारणा, , वीरेन्द्र कुमार चौधरी प्राथमिक शाला तिलाईदादर के द्वारा पठन कौशल विकास हेतु गत्ते के उपयोग से हिन्दी  टीएलएम विकासखंड सरायपाली - यशवंत कुमार चौधरी स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल सरायपाली के द्वारा विज्ञान आधारित जादुई फव्वारा एवं योगेश कुमार साहू प्राथमिक शाला कसडोल के द्वारा गणितीय टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।

कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा निर्मित टीएलएम एवं मॉडलों का अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा  अशोक शर्मा, एपीसी श्रीमती विद्या साहू, कमल नारायण चन्द्राकर, राजकुमार साहू, एवं मास्टर टेनर्स खेमराज साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेमचा), ऐतराम साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोली) तथा राधेश्याम साहू (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमल नारायण चंद्राकर ए.पी.सी., समग्र शिक्षा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती विद्या साहू ए.पी.सी. समग्र शिक्षा द्वारा किया गया।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook