महासमुंद : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 104 अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य नागरिकों का बीपी एवं मधुमेह की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया गया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर ‘‘विश्व कैंसर दिवस’’ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.मंडपे एवं एसडीएम महासमुंद श्री भागवत प्रसाद जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डॉ. अनिरुद्ध कसार एवं टीम द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं एवं पुरूषों का निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग जांच एवं परामर्श की सुविधा दिलाने के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर, महासमुंद में प्रातः 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श सुविधा प्रदान की गई।
जिला नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डॉ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में गर्भाशय कैंसर की प्रारंभिक टप्। जांच सुविधा जिलें के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित डॉक्टर्स एवं स्टॉफ नर्साे के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि जिलें में कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध है। वर्तमान में 4 मरीजों को निःशुल्क उपचार दिया गया है। कैम्प में कैंसर स्क्रीनिंग के साथ आयुष्मान कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में 104 अधिकारी-कर्मचारियों, कोटवारों तथा अन्य नागरिकों का बीपी एवं मधुमेह की जांच कर डाक्टरों द्वारा उचित इलाज कर सलाह दी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल, तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, बी.एम.ओ. डॉ. अनिरुद्ध कसार, डॉ. जी.सी.दीवान, श्री दीपक तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Leave A Comment