ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने संबोधित किया
बेमेतरा : -राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोघन आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक वेबकास्ट के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को संबोधित किया गया। जिस संबंध मे मुख्य कार्यपालन  अधिकारी जनपद पंचायतों को अपने पंचायतों के प्रमुखों/जनप्रतिनिधियों को सूचित कर उक्त टेली कास्ट मे सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमे जिला पंचायत के स्वान कक्ष मे भी प्रधानमंत्री जी के संबोधन का श्रवण किया गया।
 
              आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा अलग-अलग राज्यों के ग्राम पंचायतों के प्रमुखों के साथ विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये वार्तालाप की। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम-स्वराज अभियान पोर्टल की शुरुआत की साथ ही स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया। जिसके जरिए ग्राम पंचायतों से जुड़ी सभी गतिविधियों की जानकारी, विकास काम-काज, लेखा-जोखा, उनसे जुड़ी समस्याएं, सम्पत्ति की जानकारी आदि इस एप पर एक जगह मौजूद रहेगी । यह एप ग्राम पंचायतों की संपूर्ण डीजीटीकरण की जानकारी रखेगा। जिससे गांव के नागरिक अपने मोबाईल पर ही ये जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इसके तहत शहरों की तरह गांव के लोग भी अपनी संपत्ति के आधार पर लोन ले सकेंगे। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। कोरोना संकट से हमे आत्मनिर्भर बनने का सबक मिला है। प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए गांव के लोगों को दो गज दूरी बनाये रखने, साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने का संदेश भी दिया है। साथ ही आरोग्य सेतु मोबाईल एप डाउनलोड करने तथा आयुष मंत्रालय की गाईडलाईन पढ़ने के भी निर्देश दिये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook