ब्रेकिंग न्यूज़

 एकलव्य आदर्श आवासीय प्रवेश परीक्षा एवं प्रयास आवासीय विद्यालय के आवदेन तिथि एवं प्रवेष परीक्षा की तिथि में वृद्धि
सूरजपुर : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नया रायपुर का पत्र के परिपालन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में निःशुल्क प्रवेश दिलाये जाने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन जमा करने तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित किया गया था। नोवेलकोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए। लॉकडाउन में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप एकलव्य विद्यालय एवं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आयोजन तिथि में परिवर्तन किया गया है।
 
वर्तमान तिथि में संशोधित कर एकलव्य आदर्श आवासीय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई 2020 दिन शनिवार, प्रवेष परीक्षा की तिथि 31 मई 2020 दिन रविवार को एवं प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेष परीक्षा की आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई 2020 दिन शुक्रवार व प्रवेष परीक्षा की तिथि 24 मई 2020 दिन रविवार को निर्धारित की गई है। नोवेलकोरोना वायरस ( कोविड - 19 ) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए एकलव्य एवं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020-21 का आयोजन समय-समय पर राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निर्धारित एवं परिवर्तनीय होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook