ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आज सिरपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : महानदी के तट पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव 16 और 17 फरवरी को होगा। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कलाजत्था द्वारा विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने पिछले मंगलवार को सिरपुर महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के लिए बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपे।
 
No description available.

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आज सिरपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चल रही तैयारियों का जायजा लिया। दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव में संस्कृति विभाग से तय किए गए कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय कलाकारों, कलाजत्थाओं द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आयोजन में कोविड गाइड लाइन का भी पालन पूरी तरह किया जाए। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को सिरपुर में साफ-सफाई और सैलानियों के लिए पेयजल और अन्य समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन केन्द्र के गाईड को भी तैनात किया जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल टैंकरों के साथ ही पाईप लाईन में नल लगाकर पेयजल की पूर्ति की जाए। उन्होंने पेयजल टैंकरों का क्लोरीनेशन करने कहा। आयोजन स्थल पर उद्घोषणा काउंटर भी बनाने कहा।

मालूम हो कि महासमुंद जिले के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन होगा। मेला स्थल पर आम नागरिकों को सस्ते भोजन की सुविधा के लिए खाद्य विभाग एवं महिला स्व-सहायता समूहों के स्टॉल भी स्थापित किए जायेंगे। महोत्सव में स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook