एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 31 मई को
आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बलरामपुर, कुसमी, एवं वाड्रफनगर के कुल 180 सीटों (90 बालक एवं 90 बालिका) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को वर्ष 2020-21 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा अब 31 मई 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2020 निर्धारित की गई है। ज्ञातव्य है कि उक्त परीक्षा 09 मई 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
Leave A Comment