ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद :  तीन दिन के भीतर ज़रूरत के मुताबिक़ मिलेगी खाद

 द न्यूज़ इंडिया सामाचार 

 
 कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा के बाद किसान माने

 महासमुंद : रबी फसल के लिए किसानों को दो दिन के भीतर रासायनिक खाद (यूरिया) डीएपी जैसे खाद मिल जाएगी। रासायनिक खाद समय पर नहीं मिलने के कारण आज सिंघनपुर में नेशनल हाईवे प्रदर्शन की तैयारी में थे। लेकिन कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के पहल व किसान प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद यह स्थिति निर्मित नही हुई। गौरतलब है कि कुछ शिकायतें मिली कि निजी दुकानदारों द्वारा अधिक दामों में खाद बेची जा रही है। शिकायत मिलने पर मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वाले रासायनिक खाद विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
 
    कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर मौक़े पर पहुँचे और किसान प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद किसानों ने नेशनल हाइवे पर अपना प्रदर्शन करने का अपना इरादा बदल दिया। ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। इन बिंदुओं पर बनी सहमति कलेक्टर ने कहा कि तीन दिन में किसानों को ज़रूरत के मुताबिक़ रासायनिक खाद उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरा सहकारी समितियों में नगद खाद विक्रय के लिए रायपुर में सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों से एक हफ़्ते के भीतर मुलाक़ात चर्चा करायी जाएगी। तीसरी सहकारी समितियों में ऋण लेने की अवधि 28 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च की गई। कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा और अश्वाशन पर सभी किसान प्रतिनिधियों ने भरोसा किया। 

  जिले में यूरिया समेत अन्य खाद की किल्लत को दूर करने के लिए प्रशासन ने आज से कमर कस ली है। कृषि विभाग यूरिया को महंगे दर पर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई करने कहा। खाद की कालाबाजारी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने कलेक्टर ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पांचों तहसील के एसडीएम और तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। 

   कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि किसान यूरिया पौधों में डालने में जुट गए है। लेकिन समितियों पर किसानों को जरूरत के अनुसार खाद नही मिल रही है। इसका फायदा उठाते अधिकांश खाद और बीज के विक्रता मनमाने रेट पर यूरिया बेच कर किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
   उन्होंने अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आदान दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,सरायपाली एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन सहित किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook