ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद :  जल जीवन मिशन की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया सामाचार सेवा 


कलेक्टर ने एनएबीएल लैब महासमुंद एवं सरायपाली में सामग्री क्रय करने का किया अनुमोदन

महासमुंद :  जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली।
 
कलेक्टर ने 27 ग्राम पंचायतों के 56 ग्रामों की स्कूल, ऑगनाबड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य प्रशासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, इसके साथ ही 05 रेट्रोफिटिंग, 11 सिंगल विलेज योजनाओं के लिए तैयार प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा निमंत्रण हेतु ड्रॉफ्ट एन.आई.टी. पर अनुमोदन किया।
 
बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने चल रहे कार्यों में अनुबंधानुसार चलित देयकों से 5 प्रतिशत एसडी की कटौती के स्थान पर सावधी जमा रसीद प्राप्त किए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा एनएबीएल लैब सरायपाली एवं महासमुंद के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने तथा उपखण्ड सरायपाली स्थित लैब के लिए जीवाण्विक कक्ष एवं केमिस्ट कक्ष बनाने के प्राक्कलन पर चर्चा कर अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला जला एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook