महासमुंद : कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
द न्यूज़ इंडिया सामाचार सेवा
कोविड से हुए मृतकों के निकटतम परिजनों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि का
भुगतान समय पर कराएं: कलेक्टर श्री क्षीरसागर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा की बैठक लेकर जिला अधिकारियों से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे लोक सेवा गारंटी, आयुष्मान कार्ड, कोविड-19 से हुए मृतकों के निकटतम परिजनों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि का भुगतान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण, 7500 वर्ग फीट भूमि का आबंटन, इंग्लिश मीडियम स्कूल में व्यवस्था, कन्या छात्रावास एवं संस्थाओं का निरीक्षण, गौठान में तैयार वर्मी विक्रय की जानकारी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, डीएमएफ के कार्यों की प्रगति, माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशों का पालन, हाट बाजार का निरीक्षण सहित धनवंतरी सस्ता दवाई दुकान के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रशिक्षित चिकित्सकों के माध्यम से कराकर अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण कर उन्हें उचित उपचार सहित जरूरी दवाईयॉ उपलब्ध कराई जाए। शिविर में छोटे बच्चों की गम्भीर बीमारियां पायी जाती है तो उनके उपचार के लिए जिला चिकित्सालय या मेकाहारा रायपुर में उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसी तरह स्कूल या किसी गांवों के बच्चों के बारे मंे भी गम्भीर बीमारी की जानकारी मिलने पर उनके परिवारजनों को उचित मार्गदर्शन कराकर बच्चें के उपचार की निःशुल्क सुविधाओं के बारे मंे जानकारी दें। ताकि वे अपने बच्चों का उपचार करा सकें।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए लोगों के लिए गांव-गांव में कैंप लगाकर अधिक से अधिक पंजीयन कराने एवं उसके फायदें के बारे में जानकारी देने को कहा। ताकि बीमारी के समय शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका पात्रतानुसार उपचार हो सके। उन्होंने जिले के सभी विभागों के पात्र अधिकारी-कर्मचारियों सहित नागरिकों को कोविड की बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करने कहा। धन्वंतरी सस्ती दवा दुकान योजना के तहत जिले के सभी 06 नगरीय निकायों में शुरू करें तथा धन्वंतरी दवा दुकान से दवाई की खरीदी की मात्रा सहित अन्य जानकारियां रिकॉर्ड रखें। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से करें। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नगरीय क्षेत्रांे में 7500 वर्ग फीट भूमि का आबंटन तथा नियमितीकरण के लिए नगरीय क्षेत्रों में हितग्राहियों के लिए कैम्प आयोजन कर बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराएं। विभिन्न विभागों में जो कंडम वाहन रखें गए हैं उसकी नीलामी की कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूल, छात्रावास, आश्रम, अस्पताल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं में यदि कोई जर्जर भवन है तो उसकी जानकारी जिला कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं। ताकि ऐसे भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन बनाने की कार्रवाई की जा सकें। जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी विद्यालयों, ऑगनबाड़ी केन्द्रांे, छात्रावास-आश्रम, अस्पतालोें में रनिंग वाटर की व्यवस्था शीघ्र कराएं। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अनुविभाग एवं ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारीगण वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
Leave A Comment