ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री (डी.सी.सी.) एवं जिला स्तरीय रिव्यू समिति की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


बैंक दिए गए लक्ष्यों को हासिल करें: कलेक्टर श्री क्षीरसागर

महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मंे जिला स्तरीय परामर्शदात्री (डी.सी.सी.) एवं जिला स्तरीय रिव्यू समिति की बैठक हुई। पिछली बैठक के अनुमोदन के साथ वर्ष 2021-22 में दिसम्बर 2021 को समाप्त तिमाही तक बैंक के आंकड़े एवं जिला साख योजना 2021-22 में प्रगति की समीक्षा के क्रम में सीडी  रेशियो मानक के अनुरूप नहीं होने पर इसे मानक स्तर पर लाने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही मुद्रा योजना पीएमईजीपी, एसएचजीपीएम किसान क्रेडिट की उपलब्धियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर, सीईओ एवं बैंकर्स ने नाबार्ड और लीड बैंक के समन्वय से बनाए गए वार्षिक जिला ऋण योजना पत्रिका का विमोचन किया गया।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बैठक में सभी बैंको को एसईपी के तहत दिए गए लक्ष्य को तय सीमा में हासिल करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंको को अपनी साख बढ़ाने के लिए कहा गया। ताकि जिले का साख जमा अनुपात मानक स्तर पर प्राप्त किया जा सके। साथ ही सभी बैंकों को पीएम किसान के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा आच्छादित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना को पूर्णतः प्राप्त करने के लिए सभी बैंकों को विशेष रणनीति के तहत कार्य करने की सलाह दी गई।

अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक ने बैंकों के जिला समन्वयकों से आग्रह किया कि जिले के अपने अधीन समस्त शाखाओं के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से आरबीआई एवं बैंकों द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देश, सतर्कता के लिए ग्राहकों को जागरूक करने की बात कही। ताकि साइबर क्राईम जैसे स्पैम, ईमेल, हैंगिंग, फिसिंग, वायरस, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड हैंग करना, धोखे से ओटीपी लेना आदि का शिकार बनने से ग्राहक बचे। अधिकारियों ने बताया कि एनआएलएम का लक्ष्य 31 जनवरी को पूरा कर लिया गया था। प्रदेश में महासमुंद जिला सीडी रेशियो एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में प्रगति लाने वाला अग्रणी जिलों में है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, बैंक ऑफ बड़ौदा के रिजनल मैनेजर श्री अमित बेनर्जी, लीड बैंक ऑफिसर श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित सभी बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook