महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में दिव्यांगों के संपूर्ण पुनर्वास एवं उनकी गतिशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में लगातार शिविर का आयोजन कर विभाग की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि शिविर के अंतर्गत विगत सप्ताह 21 से 25 फरवरी तक सभी जनपदों में एडिप योजनांतर्गत कुल 423 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया है।
दिव्यांग हितग्राहियों को उनके आवश्यकता अनुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर सर्वाधिक लाभ पहुंचाया गया। जिनमें हितग्राहियों प्रदाय किए गए उपकरणों में ट्रायसायकल 111, व्हील चेयर 51, वैसाखी 102, छड़ी 27, रोलेटर 32, एम.आर. किट 52, ब्रेल किट 11, सीपी चेयर 07, श्रवण यंत्र 174, कृत्रिम अंग 30, कैलिपर्स 40, स्मार्ट केन 35, स्मार्ट फोन 05 एवं 42 एल्बो क्रच वितरित किए गए।
Leave A Comment