ब्रेकिंग न्यूज़

जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए समूह की महिलाएं बना रही मास्क
 
महासमुंद : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन निरन्तर कार्य कर रहा हैं। जिले में भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं, जिससे नागरिकों को संक्रमण से बचाया जा सकें। जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बने महिला स्व सहायता समूह को सक्रियता के साथ ग्रामीणजनों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं, जो नियमित रूप से गाॅव में इस काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
 
डाॅ मित्तल के मार्गदर्शन में विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली से ऐसे समूह सदस्य जो सिलाई का कार्य जानती हैं, उनसे मास्क की सिलाई करने का कार्य कराया जा रहा हैं। उनके द्वारा निर्मित मास्क का विक्रय स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत, लोकल मार्केट और व्यक्तिगत किया जा रहा हैं। मास्क निर्माण के लिए कपड़ा और धागा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रारंभ में समूह सदस्य को उपलब्ध कराया गया हैं। जिसके पश्चात् समूह अपने बचत राशि तथा शासन से प्रदाय आरएफसीआईएफ और बैंक लिंकेज की राशि का भी उपयोग कर मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं। वर्तमान समय में जिले में कुल 41 महिला स्व सहायता समूह की 130 सदस्यों ने 19 हजार 269 मास्क का निर्माण कर चुकी हैं, जिसमें 14 हजार 540 मास्क का विक्रय स्वास्थ्य विभाग, पंचायत स्तर पर एवं लोकल मार्केट में किया गया है। इसके अतिरिक्त गाॅव के गरीब परिवारों को समूह द्वारा निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया हैं। मास्क निर्माण में नाबार्ड तथा निदान एनजीओ भी अपना योगदान दे रहे हैं। स्व सहायता समूह के सदस्य मास्क निर्माण के अलावा गाॅवों में स्वास्थ्य जागरूकता, दीवाल लेखन, हाथ धुलाई एवं स्वच्छता पर कार्य कर रही हैं तथा गरीब, असहाय और जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री का वितरण भी निःशुल्क कर रही है, जिससे उन्हें थोड़ी सहुलियत हो सकें। इस विषम परिस्थिति में महिला स्व सहायता समूह की सदस्य अपने-अपने घर में ही कार्य कर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रही हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook