लॉकडाउन में किसान रामधनी को अपनी हरी भरी खेतों की सब्जी से हो रही अच्छी आमदनी
बाड़ी विकास बना संकट में आमदनी का जरिया
छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गुरूवा, घुरूवा बाड़ी योजना बनी किसानों के लिए लाभदायक

जशपुर : किसानों को अपनी मेहनत का सही दाम मिलता है तो उनकी खुशी दुगनी हो जाती है। लॉकडाउन के दौरान किसान अपनी बाड़ी में मौसमी साग-सब्जी का उत्पादन करके स्थानीय बाजार में विक्री करने से आर्थिक आमदनी हो रही है। छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गुरूवा, घुरूवा, बाड़ी दूरस्थ अंचल में निवासरत किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम बटईकेला का किसान श्री रामधनी ने बताया कि बाड़ी विकास से जुड़कर अपने खेतों में फुलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, धनियापत्ती एवं अन्य मौसमी सब्जी लगा रहे है साथ ही अपने घरों के लिए भी उपयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि शासन की योजना का लाभ लेकर उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री रामअवध सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उन्नत खेती की तकनिकी की भी जानकारी उन्हें मिल रही है। उद्यान विभाग द्वारा उन्हें सब्जी मिनीकिट का भी लाभ दिया गया है जिससे फसल की पैदावार अच्छी हो रही है।
किसान रामधनी ने बताया कि अपने खेतों में बैंगन की खेती की जिससे 250 किलोग्राम बैगन सब्जी का उत्पादन हुआ है। आस-पास के गांवों मे ंविक्रय करने पर उन्हें लगभग 14 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि बाड़ी विकास योजना ग्रामीण कृषकों के लिए बहुत लाभकारी योजना है। इस योजना से जुड़कर सब्जी भाजी की खेती कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर रहे है।
Leave A Comment