ब्रेकिंग न्यूज़

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा भर्ती हेतु पात्र अपात्र सूची जारी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : डी.एम.एफ. मद अंतर्गत स.प.चि.क्षे.अ. के पदों पर संविदा भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन के समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का संवीक्षा उपरांत पात्र/अपात्र सूची तैयार कर जिले के वेबसाइट में प्रकाशन एवं दिनांक 23 जुलाई प्रातः 01ः00 बजे से 27 जुलाई सायं 05ः00 बजे तक ऑनलाइन जिले कि एनआईसी की वेबसाइट Surajpur.gov.in (उक्त निर्धारित समय के पूर्व लिंक वेबसाइट में उपलब्ध कराया जावेगा) के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित किये जा रहे है। उक्त दावा आपत्ती मे नवीन दस्तावेज मान्य नहीं होंगे, केवल पूर्व में प्रस्तुत आवेदन अनुसार पात्र/अपात्र सूची में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में आवेदक दावा आपत्ती उक्त लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook